BIHAR SKILL DEVELOPMENT MISSION, PATNA
BS-CLS and BS-CSS? KYP का course Syllabus क्या क्या हैं
BS-CLS और BS-CSS
हेलो दोस्तों,
हेलो दोस्तों,
पिछले पोस्ट में हमलोग BS-CIT के सम्पूर्ण Syllabus बारे में जानकारी हासिल किये और आज हमलोग BS-CLS और BS-CSS के Syllabus के बारे में पढ़ेंगे आज हमलोग जानेंगे की BS-CLS और BS-CSS का क्या क्या course syllabus हैं, इस पोस्ट में हम पूरी जानकारी बताने वाला हूँ की BS-CLS और BS-CSS का course Syllabus क्या क्या हैं|
कोर्स syllabus नही पढ़े हैं तो कृप्या इस पोस्ट को जरूर पढ़े |पढ़ने के लिए यहाँ
What is the
Syllabus of BS-CLS and BS-CSS? BS-CLS और BS-CSS का कोर्स syllabus क्या हैं?
BS-CLS
(Bihar State-Certificate in Language Skills):
👉BS-CLS में अंग्रेजी और हिंदी
लिखने और पढ़ने के साथ ही बोलना भी सिखाया जाता है| BS-CLS में Grammar,
word, शब्दों के
उच्चारण पे विशेष ध्यान दिया जाता हैं|
Non-verbal communication भी बताया जाता हैं |
👉BS-CLS यानि Language skills (भाषा कौशल) में स्टूडेंट
को भाषा और बातचीत करना सिखाया जाता हैं | ताकि स्टूडेंट्स को कही भी बोलने में किसी
भी प्रकार की परेशानी न हो | इस कोर्स को करने के बाद
स्टूडेंट्स में Self
confidence अच्छी हो
जाती हैं आप कही भी, किसी के सामने में बोलने में कोई हिचकिचाहट नहीं होती हैं|
👉इस कोर्स यानि आप जब BS-CLS कोर्स को पूरी अच्छी तरह
से पढ़ते हैं और सिख लेते यहीं तो आपकी English काफी अच्छी हो जाती हैं आप इंल्गिश में
बाते भी करने लगते हैं |
👉 BS-CLS के कोर्स syllabus को वैसे स्टूडेंट के लिए ही बनाया गया हैं
जिनको Communication skills और Language
skills में परेशानी हैं |
👉BS-CLS में निम्नलिखित पाठ्यक्रम
शामिल हैं:
➤इस कोर्स में आपको English और Hindi के बारे में बताया जाता हैं जैसे -बोलना, सुनना, समझना, पढ़ना और
लिखना
➤अनकहा संचार (Non Verbal Communication)
➤Vocabulary, वाक्य का निर्माण, व्याकरण, उच्चारण, संचार की गुणवत्ता (प्रवाह, जोर, गति, स्पष्टता, आदि)
➤Voice (इनटोनेशन, पिच, मॉड्यूलेशन, आदि)
BS-CLS
COURSE SYLLABUS IN HINDI
👉 BS-CLS पाठ्यक्रम में निम्नलिखित
मॉड्यूल हैं:
1. घर, परिवेश और
दिनचर्या(Home,
Surroundings, and Routine)
2. अभिवादन(Greetings)
3. दोस्तों, परिवार और
रिश्तेदारों(Friends,
Family, and Relatives)
4. खाना(Food)
5. स्वास्थ्य और सफ़ाई(Health and hygiene)
6. समय और दिशा बता रहा है(Telling Time and Giving directions)
7. समाचार(News)
8. पूछताछ करना(Making Enquiries)
9. आम सार्वजनिक स्थानों पर संचार करना(Communicating at common
public places)
10. सेवाओं की मदद करना और उन्हें देना(Helping and offering
services)
11. काम के लिए तैयार हो रहा हूं(Getting Ready for Work)
12. टेलीफोन पर बातचीत(Telephonic Conversation)
13. दूसरों के साथ विचार साझा करना(Sharing thoughts with
Others)
14. शब्दकोश और थिसॉरस जैसे संदर्भों का उपयोग
करना(Using
references like Dictionary and Thesaurus)
15. साइबर दुनिया में संचार(Communication in the
cyber world)
16. साक्षात्कार तकनीक(Interview Techniques)
17. कार्यस्थल पर बैठकें(Meetings at the
workplace)
18. कार्यस्थल नैतिकता(Workplace ethics)
19. ग्राहक सेवा(Customer Service)
20. सुरक्षा(Safety)
BS-CSS
(Bihar State-Certificate in Soft skills)
BS-CSS यानि (Bihar State-Certificate in Soft skills) में Soft Skills और Life Skills के बारे में बताया और पढ़ाया जाता हैं | BS-CSS के तहत Students का व्यक्तित्व निखारने पर विशेष जोर दिया जाता
हैं| इसमें आपको स्वयं, दूसरों और प्रकृति के प्रति sensitive होना, personal capacity बढ़ाने के लिए स्वयं को समझना, दूसरों को समझना और एक समृद्ध Personal,
Professional और Social life प्राप्त करना इत्यादि चीजे आपको बताया जायेगा |
BS-CSS
Course in Hindi
इस पाठ्यक्रम में
निम्नलिखित मॉड्यूल हैं:
·
Self
-Awareness और Self -Management
·
पारस्परिक
कौशल(Interpersonal
Skills)
·
प्रस्तुति
कौशल(Presentation
Skills)
·
लचीला
होना(Being
Flexible)
·
Presentation
Skills(प्रस्तुति
कौशल)
·
आत्म, विचारों को प्रस्तुत करना
·
आत्मविश्वास
और गुणवत्ता के साथ काम करना
·
समय
प्रबंधन(Time
management)
·
लक्ष्य का
निर्धारण (Goal
Setting)
·
निर्णय
लेना(Decision
Making)
·
व्यक्तिगत
लक्ष्य निर्धारण, पहल करना, उचित
निर्णय लेना
·
लचीला
होना(Flexible होना )
·
कार्यस्थल
पर जिम्मेदार होना(Responsible
at workplace)
·
नैतिक
व्यवहार(ethical behavior)
·
विविधता का
सम्मान (सांस्कृतिक, लिंग)
·
विरोधाभास
प्रबंधन
·
संघर्षों
का विश्लेषण और समाधान, करना
·
सकारात्मक
स्वास्थ्य (Positive
Health)
·
ग्राहक
संबंध प्रबंधन(Customer
Relationship Management)
·
मूल्य और
अभ्यास सेवा आभास(Value and
practice service perception)
अगर आप लोग अभी तक BS -CIT का कोर्स syllabus नही पढ़े हैं तो कृप्या इस पोस्ट को जरूर पढ़े |पढ़ने के लिए यहाँ
BY:-
Munna Kumar(saran)
Bihar
0 comments:
Post a Comment